जनजातीय गौरव हजारों वर्षों से भारत की चेतना का अभिन्न हिस्सा रहा है: गुजरात के डेडियापाड़ा में पीएम मोदी

November 15th, 03:15 pm

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में डेडियापाड़ा में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम ने 9,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की और कहा कि जनजातीय गौरव हजारों वर्षों से भारत की चेतना का एक अहम हिस्सा रहा है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि वाजपेयी जी की सरकार ने अलग से जनजातीय कार्य मंत्रालय बनाया था और उनकी अपनी सरकार ने इस मंत्रालय के बजट में बड़ी बढ़ोतरी की है।

पीएम मोदी ने गुजरात के डेडियापाड़ा में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया

November 15th, 03:00 pm

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में डेडियापाड़ा में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम ने 9,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की और कहा कि जनजातीय गौरव हजारों वर्षों से भारत की चेतना का एक अहम हिस्सा रहा है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि वाजपेयी जी की सरकार ने अलग से जनजातीय कार्य मंत्रालय बनाया था और उनकी अपनी सरकार ने इस मंत्रालय के बजट में बड़ी बढ़ोतरी की है।

जनजातीय गौरव दिवस पर पीएम मोदी ने देवमोगरा माता मंदिर में देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की

November 15th, 02:58 pm

जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने देवमोगरा माता मंदिर में देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य और उन्नति की कामना की। अपने अनुभव को पवित्र बताते हुए पीएम ने देशभर के लोगों से आग्रह किया कि वे भी इस मंदिर में आकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करें।

जनजातीय गौरव दिवस पर पीएम 15 नवंबर को गुजरात के नर्मदा जिले का दौरा करेंगे

November 14th, 11:41 am

15 नवंबर को पीएम मोदी, गुजरात के नर्मदा जिले में ‘धरती आबा’ भगवान बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती समारोह में भाग लेंगे। वे देवमोगरा मंदिर में पूजा व दर्शन भी करेंगे और कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री PM-JANMAN और DA-JAGUA के तहत निर्मित 1,00,000 घरों के गृह-प्रवेश में भी भाग लेंगे।