कैबिनेट ने कोयले के सुचारू,कुशल और पारदर्शी उपयोग के लिए कोयला लिंकेज की नीलामी नीति (CoalSETU) को मंजूरी दी
December 12th, 04:18 pm
कोयला क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे लगातार सुधारों को आगे बढ़ाते हुए, पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट समिति ने आज सुचार, कुशल और पारदर्शी उपयोग के लिए कोयला लिंकेज की नीलामी नीति (CoalSETU) को मंजूरी दे दी है। इसके तहत एनआरएस लिंकेज नीति में एक CoalSETU विंडो बनाई गई है। यह नीति औद्योगिक उपयोग और निर्यात के लिए दीर्घकालिक आधार पर नीलामी के माध्यम से कोयला लिंकेज के आवंटन की अनुमति देगी।