कैबिनेट ने असम और त्रिपुरा के लिए ₹4,250 करोड़ के स्पेशल डेवलपमेंट पैकेज को मंजूरी दी

August 08th, 04:05 pm

पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने असम और त्रिपुरा के लिए स्पेशल डेवलपमेंट पैकेज की सेंट्रल सेक्टर स्कीम के अंतर्गत ₹4,250 करोड़ के चार नए कंपोनेंट्स को मंजूरी दी। इस पैकेज में असम के आदिवासी बहुल क्षेत्रों के लिए ₹500 करोड़, NCHAC (दिमासा) क्षेत्रों के लिए ₹500 करोड़, ULFA प्रभावित क्षेत्रों के लिए ₹3,000 करोड़ और त्रिपुरा में आदिवासी विकास के लिए ₹250 करोड़ शामिल हैं।