भारत और जापान के बीच सिक्योरिटी कोऑपरेशन पर जॉइंट डिक्लेरेशन

August 29th, 07:43 pm

सिक्योरिटी कोऑपरेशन पर जॉइंट डिक्लेरेशन को अपनाते हुए, भारत एवं जापान ने एक free, open, और rules-based Indo-Pacific को बढ़ावा देने के लिए साझा मूल्यों व हितों पर आधारित अपनी स्पेशल स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की पुष्टि की। दोनों देश द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग बढ़ाने, अपनी complementary strengths का लाभ उठाने और क्षेत्रीय शांति, समृद्धि तथा एक lawful international order को आगे बढ़ाने के लिए समन्वय को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

अंतर्राष्ट्रीय शांति के लिए कार्नेगी एनडाउमेंट का शिष्टमंडल प्रधानमंत्री से मिला

April 05th, 06:59 pm