प्रधानमंत्री और साइप्रस के राष्ट्रपति ने साइप्रस व भारत के बिजनेस लीडर्स से बातचीत की
June 16th, 02:17 am
पीएम मोदी और साइप्रस के राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस ने लिमासोल में बिजनेस लीडर्स के साथ राउंडटेबल वार्ता की। दोनों नेताओं ने NSE इंटरनेशनल एक्सचेंज GIFT CITY, गुजरात और साइप्रस स्टॉक एक्सचेंज के बीच MoU पर हस्ताक्षर का स्वागत किया। पिछले 11 वर्षों में भारत के रैपिड इकोनॉमिक ट्रांसफॉर्मेशन पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत, दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती मेजर इकोनॉमी बन गया है।भारत और साइप्रस के संबंधों में आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं: पीएम मोदी
June 15th, 11:10 pm
पीएम मोदी और साइप्रस के राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस ने लिमासोल में बिजनेस लीडर्स के साथ राउंडटेबल वार्ता की। दोनों नेताओं ने NSE इंटरनेशनल एक्सचेंज GIFT CITY, गुजरात और साइप्रस स्टॉक एक्सचेंज के बीच MoU पर हस्ताक्षर का स्वागत किया। पिछले 11 वर्षों में भारत के रैपिड इकोनॉमिक ट्रांसफॉर्मेशन पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत, दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती मेजर इकोनॉमी बन गया है।