कैबिनेट ने बायोमेडिकल रिसर्च करियर प्रोग्राम (BRCP) के तीसरे फेज को मंजूरी दी
October 01st, 03:28 pm
पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने ₹1,500 करोड़ के कुल परिव्यय के साथ बायोमेडिकल रिसर्च करियर प्रोग्राम (BRCP) (2025-26 से 2037-38) के तीसरे फेज को मंजूरी दी है। वेलकम ट्रस्ट के साथ साझेदारी में DBT द्वारा संचालित यह कार्यक्रम टैलेंट को आगे बढ़ाने, बायोमेडिकल रिसर्च और देश भर में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए फेलोशिप, सहयोगात्मक अनुदान और रिसर्च मैनेजमेंट प्रदान करेगा।