मन की बात: पीएम मोदी ने आपातकाल को याद किया, संविधान के रक्षकों को किया नमन

June 29th, 11:30 am

‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता और दुनिया भर में योग कार्यक्रमों में लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के बारे में बात की। उन्होंने तीर्थयात्रियों द्वारा की जाने वाली पवित्र यात्राओं, आपातकाल लागू होने, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की सफलता और प्रकृति संरक्षण के महत्व सहित कई दिलचस्प विषयों पर जानकारी साझा की। पीएम ने वियतनाम में पूजनीय भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों पर बात की, जिन्हें भारत से भेजा गया था।

एनडीए सरकारें, बोडो समुदाय को सशक्त बनाने के लिए केंद्र और असम, दोनों में लगातार काम कर रही हैं: पीएम मोदी

February 15th, 04:08 pm

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 17 फरवरी को असम के कोकराझार में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक एकदिवसीय विशेष विधानसभा सत्र की सराहना की है।