भारतीय रेलवे की अगली पीढ़ी की नींव तैयार कर रहीं 'वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत' जैसी ट्रेनें: वाराणसी में पीएम मोदी
November 08th, 08:39 am
वाराणसी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाते हुए, पीएम मोदी ने इन ट्रेनों के शुभारंभ पर सभी भारतीयों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “वंदे भारत; भारतीयों की, भारतीयों द्वारा, भारतीयों के लिए बनाई गई ट्रेन है। जिस पर हर भारतीय को गर्व है।” पीएम ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में, उत्तर प्रदेश में हुए विकास कार्यों ने ‘तीर्थाटन’ को एक नए स्तर पर पहुँचाया है। उन्होंने इच्छा व्यक्त की कि दुनिया भर से आने वाले प्रत्येक पर्यटक को इस पवित्र नगरी का अनुभव करना चाहिए।पीएम मोदी ने वाराणसी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई
November 08th, 08:15 am
वाराणसी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाते हुए, पीएम मोदी ने इन ट्रेनों के शुभारंभ पर सभी भारतीयों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “वंदे भारत; भारतीयों की, भारतीयों द्वारा, भारतीयों के लिए बनाई गई ट्रेन है। जिस पर हर भारतीय को गर्व है।” पीएम ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में, उत्तर प्रदेश में हुए विकास कार्यों ने ‘तीर्थाटन’ को एक नए स्तर पर पहुँचाया है। उन्होंने इच्छा व्यक्त की कि दुनिया भर से आने वाले प्रत्येक पर्यटक को इस पवित्र नगरी का अनुभव करना चाहिए।द वर्ल्ड दिस वीक ऑन इंडिया
April 22nd, 12:27 pm
डिप्लोमैटिक फोन कॉल्स से लेकर अभूतपूर्व वैज्ञानिक खोजों तक, इस सप्ताह ग्लोबल स्टेज पर भारत की उपस्थिति; सहयोग, इनोवेशन और सांस्कृतिक गर्व से भरी रही।प्रधानमंत्री 22 और 23 फरवरी को गुजरात तथा उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे
February 21st, 11:41 am
पीएम मोदी, 22 फरवरी 2024 को अहमदाबाद में गुजरात मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे तथा मेहसाणा और नवसारी में क्रमश: ₹8,350 करोड़ और ₹17,500 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की शुरुआत करेंगे। 23 फरवरी को पीएम, वाराणसी में संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती पर एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे तथा ₹13,000 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे।