जॉइंट स्टेटमेंट: संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की भारत यात्रा

January 19th, 08:10 pm

पीएम मोदी के निमंत्रण पर यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने 19 जनवरी 2026 को भारत की आधिकारिक यात्रा की। दोनों नेताओं ने भारत और यूएई के बीच द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा की। उन्होंने 2022 में CEPA पर हस्ताक्षर होने के बाद से व्यापार और आर्थिक सहयोग में हुई मजबूत बढ़ोतरी का स्वागत किया और द्विपक्षीय व्यापार में तेजी से हो रहे विस्तार पर बल दिया, जो FY2024-25 में 100 बिलियन डॉलर तक पहुँच गया है, जिससे अब 2032 तक इसे 200 बिलियन डॉलर तक पहुँचाने का आधार तैयार हो गया है।

दुबई के जेबेल अली में भारत मार्ट का वर्चुअल शिलान्यास किया गया

February 14th, 03:48 pm

पीएम मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने दुबई के जेबेल अली फ्री ट्रेड जोन में बनने वाले 'भारत मार्ट' की वर्चुअल शिलान्यास किया। यह प्रोजेक्ट, डीपी वर्ल्ड द्वारा तैयार किया जाएगा। दोनों नेताओं ने विश्वास जताया कि भारत मार्ट, जेबेल अली पोर्ट की रणनीतिक स्थिति और लॉजिस्टिक्स में ताकत का लाभ उठाकर, भारत-यूएई द्विपक्षीय व्यापार को और आगे बढ़ाएगा।