प्रधानमंत्री ने INS विक्रांत पर अपने दीपावली उत्सव की झलकियाँ साझा कीं

October 21st, 09:30 am

पीएम ने भारतीय नौसेना के जवानों के साथ दीपावली मनाने को अपना सौभाग्य बताया और INS विक्रांत पर हुए समारोह की झलकियाँ साझा कीं। ‘एक्स’ पर पोस्ट्स की एक सीरीज में, पीएम ने INS विक्रांत पर एयर पावर डेमो, एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम, ‘बड़ा खाना’, योग सत्र सहित कई पल साझा किए और 'कसम सिंदूर की' गीत का विशेष उल्लेख किया।