प्रधानमंत्री ने असम दिवस पर असम के लोगों को बधाई दी

December 02nd, 03:56 pm

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने असम दिवस पर असम के बहनों और भाइयों को शुभकामनाएं दी हैं। श्री मोदी ने कहा कि आज स्वर्गदेव चाओलुंग सुकाफा के विजन को पूरा करने के हमारे संकल्प को दोहराने का अवसर है। श्री मोदी ने यह भी कहा, पिछले कुछ सालों में, केंद्र और असम में एनडीए सरकारें असम की तरक्की को बढ़ावा देने के लिए निरंतर काम कर रही हैं। फिजिकल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने में काफी तरक्की हुई है। ताई-अहोम कल्चर और ताई भाषा को लोकप्रिय बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इससे असम के युवाओं को बहुत लाभ होगा।