भारत-सिंगापुर संयुक्त वक्तव्य
September 04th, 08:04 pm
सिंगापुर गणराज्य के प्रधानमंत्री महामहिम श्री लॉरेंस वोंग की भारत गणराज्य की आधिकारिक यात्रा के अवसर पर भारत और सिंगापुर के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी के रोडमैप पर संयुक्त वक्तव्यसिंगापुर हमारी Act East Policy का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है: पीएम मोदी
September 04th, 12:45 pm
संयुक्त प्रेस वार्ता में, पीएम मोदी ने रेखांकित किया कि सिंगापुर Southeast Asia में भारत का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ, एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग, ग्रीन शिपिंग, स्किल-डेवलपमेंट, सिविल न्यूक्लियर और अर्बन वॉटर मैनेजमेंट India-Singapore cooperation के प्रमुख क्षेत्र बनेंगे। उन्होंने Semicon India कॉन्फ्रेंस में सिंगापुर की कंपनियों की सक्रिय भागीदारी का भी स्वागत किया।भारत और फिलीपींस ने अपने संबंधों को ‘स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप’ का दर्जा देने का निर्णय लिया है: पीएम मोदी
August 05th, 11:06 am
पीएम मोदी और फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर ने राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, नई दिल्ली में एक जॉइंट प्रेस मीट को संबोधित किया। पीएम मोदी ने एक डिटेल्ड एक्शन-प्लान के साथ संबंधों को ‘स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप’ के स्तर तक बढ़ाने के निर्णय की घोषणा की। फोकस के प्रमुख क्षेत्रों में डिफेंस, मैरिटाइम कोऑपरेशन, स्पेस, AI रिसर्च, ट्रेड और कल्चरल एक्सचेंज शामिल हैं। उन्होंने भारतीयों के लिए वीजा-फ्री एंट्री का स्वागत किया और अगले वर्ष फिलीपींस की ASEAN चेयरमैनशिप के लिए पूर्ण समर्थन का वादा किया।