21वीं सदी हमारी सदी है; भारत और ASEAN की सदी: ASEAN-भारत समिट में पीएम मोदी

October 26th, 02:20 pm

22वें ASEAN-भारत समिट में अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने मलेशियाई पीएम अनवर इब्राहिम को ASEAN की सफल अध्यक्षता के लिए हार्दिक बधाई दी। पीएम ने कहा कि ASEAN भारत की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ का एक प्रमुख स्तंभ है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ‘ASEAN कम्युनिटी विजन 2045’ और ‘विकसित भारत 2047’ का विजन मिलकर समस्त मानवता के लिए एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेंगे।

कुआलालंपुर में 22वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री की भागीदारी

October 26th, 02:06 pm

22वें ASEAN-भारत समिट में अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने मलेशियाई पीएम अनवर इब्राहिम को ASEAN की सफल अध्यक्षता के लिए हार्दिक बधाई दी। पीएम ने कहा कि ASEAN भारत की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ का एक प्रमुख स्तंभ है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ‘ASEAN कम्युनिटी विजन 2045’ और ‘विकसित भारत 2047’ का विजन मिलकर समस्त मानवता के लिए एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेंगे।

प्रधानमंत्री ने मलेशियाई प्रधानमंत्री से बात की, ASEAN की अध्यक्षता मिलने पर दी बधाई

October 23rd, 10:55 am

पीएम मोदी ने मलेशिया के ASEAN की अध्यक्षता ग्रहण करने पर मलेशियाई पीएम अनवर इब्राहिम को हार्दिक बधाई दी। बातचीत के दौरान, पीएम ने ASEAN-भारत समिट में वर्चुअल माध्यम से शामिल होने की इच्छा व्यक्त की तथा ASEAN-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।

पीएम मोदी ने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में 17वें BRICS समिट के दौरान मलेशिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

July 07th, 05:13 am

पीएम मोदी ने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में 17वें BRICS समिट के दौरान मलेशिया के पीएम अनवर बिन इब्राहिम से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने ट्रेड & इन्वेस्टमेंट, डिफेंस, एजुकेशन, हेल्थकेयर, टूरिज्म, people-to-people कॉन्टैक्ट्स के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की। इसके अलावा, बहुपक्षीय क्षेत्र में सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा पर भी चर्चा हुई।