प्रधानमंत्री ने गोवा में आयरनमैन 70.3 जैसे आयोजनों में युवाओं की बढ़ती भागीदारी का स्वागत किया

November 09th, 10:00 pm

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज गोवा में आयोजित आयरनमैन 70.3 जैसे आयोजनों में युवाओं की बढ़ती भागीदारी का स्वागत किया है। श्री मोदी ने कहा कि ऐसे आयोजन फिटइंडिया अभियान में योगदान देते हैं। श्री मोदी ने कहा, इसमें भाग लेने वाले सभी लोगों को बधाई। मुझे खुशी है कि हमारे दो युवा पार्टी सहयोगी, अन्नामलाई और तेजस्वी सूर्या सफलतापूर्वक आयरनमैन ट्रायथलॉन पूरा करने वालों में शामिल हैं।