संयुक्त वक्तव्य: भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की कुवैत की आधिकारिक यात्रा (21-22 दिसंबर, 2024)
December 22nd, 07:46 pm
पीएम मोदी ने कुवैत के महामहिम अमीर, शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत की आधिकारिक यात्रा की। यहां की अपनी पहली यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने 26वें अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में 'गेस्ट ऑफ ऑनर' के रूप में भाग लिया और द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने के लिए व्यापक बातचीत की।प्रधानमंत्री ने कुवैत के क्राउन प्रिंस से मुलाकात की
December 22nd, 05:32 pm
पीएम मोदी ने कुवैत के क्राउन प्रिंस महामहिम शेख सबा अल-खालिद अल-हमद अल-मुबारक अल-सबा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भारत, कुवैत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को अत्यधिक महत्व देता है। कुवैत के क्राउन प्रिंस ने पीएम मोदी के सम्मान में भोज का आयोजन किया।प्रधानमंत्री ने कुवैत के अमीर से मुलाकात की
December 22nd, 05:08 pm
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कुवैत के अमीर महामहिम शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी। बायन पैलेस पहुंचने पर, उनका औपचारिक स्वागत किया गया और कुवैत के प्रधानमंत्री महामहिम अहमद अल-अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा ने उनकी अगवानी की।प्रधानमंत्री ने कुवैत के महामहिम अमीर के मुख्य अतिथि के रूप में अरेबियन गल्फ कप में भाग लिया
December 21st, 10:24 pm
कुवैत के अमीर, महामहिम शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कुवैत में 26वें अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में उनके मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत के महामहिम अमीर, महामहिम क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री के साथ भव्य उद्घाटन समारोह में भागीदारी की। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कुवैत के नेतृत्व के साथ अनौपचारिक वार्तालाप भी किया।