हमें अपनी अप्रोच को ‘जॉब्स ऑफ टुडे’ से ‘कैपेबिलिटीज ऑफ टुमारो’ की ओर तेजी से चेंज करना होगा: G20 जोहान्सबर्ग समिट सेशन-3 में पीएम मोदी
November 23rd, 04:05 pm
जोहान्सबर्ग में G20 समिट के तीसरे सेशन में, पीएम मोदी ने जरूरी टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के तरीके में बड़े बदलाव की मांग की। उन्होंने बताया कि इंडिया-AI मिशन के तहत आसान और तेज कम्प्यूटिंग क्षमता तैयार की जा रही है। पीएम ने सभी G20 देशों को AI इम्पैक्ट समिट में शामिल होने का निमंत्रण दिया, जिसे भारत फरवरी 2026 में होस्ट करेगा, जिसकी थीम 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' होगी।प्रधानमंत्री ने “सभी के लिए न्यायपूर्ण और समान भविष्य” पर G20 सेशन को संबोधित किया
November 23rd, 04:02 pm
जोहान्सबर्ग में G20 समिट के तीसरे सेशन में, पीएम मोदी ने जरूरी टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के तरीके में बड़े बदलाव की मांग की। उन्होंने बताया कि इंडिया-AI मिशन के तहत आसान और तेज कम्प्यूटिंग क्षमता तैयार की जा रही है। पीएम ने सभी G20 देशों को AI इम्पैक्ट समिट में शामिल होने का निमंत्रण दिया, जिसे भारत फरवरी 2026 में होस्ट करेगा, जिसकी थीम 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' होगी।IBSA पूरी दुनिया के लिए एक मॉडल बन सकता है: जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में पीएम मोदी
November 23rd, 12:45 pm
पीएम मोदी ने जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में आयोजित IBSA लीडर्स की बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने कहा कि IBSA देशों की पिछले तीन G20 अध्यक्षताओं के दौरान कई महत्वपूर्ण पहलें शुरू की गईं। उन्होंने यह भी जोर दिया कि IBSA एक अहम मंच है जो तीन महाद्वीपों, तीन बड़ी लोकतांत्रिक ताकतों और तीन प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को जोड़ता है।प्रधानमंत्री ने जोहान्सबर्ग में IBSA लीडर्स की बैठक में भाग लिया
November 23rd, 12:30 pm
पीएम मोदी ने जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में आयोजित IBSA लीडर्स की बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने कहा कि IBSA देशों की पिछले तीन G20 अध्यक्षताओं के दौरान कई महत्वपूर्ण पहलें शुरू की गईं। उन्होंने यह भी जोर दिया कि IBSA एक अहम मंच है जो तीन महाद्वीपों, तीन बड़ी लोकतांत्रिक ताकतों और तीन प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को जोड़ता है।प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति मैक्रों से टेलीफोन पर बात की
September 06th, 06:11 pm
पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के डेवलपमेंट्स की समीक्षा की और उनका सकारात्मक मूल्यांकन किया। उन्होंने Horizon 2047 Roadmap के अनुरूप भारत-फ्रांस स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को और मज़बूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने यूक्रेन में संघर्ष को समाप्त करने के हालिया प्रयासों पर भी चर्चा की।फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टेलीफोन कॉल की
August 27th, 08:32 pm
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को आज फिनलैंड गणराज्य के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब ने टेलीफोन कॉल की।