प्रधानमंत्री ने इथियोपिया के अदीस अबाबा में अदवा विजय स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की

December 17th, 01:44 pm

पीएम मोदी ने अपने इथियोपियाई दौरे के दौरान अदीस अबाबा में स्थित अदवा विजय स्मारक का दौरा किया, जो 1896 में अदवा की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर इथियोपियाई सैनिकों को समर्पित एक स्मारक है। प्रधानमंत्री ने पुष्पांजलि अर्पित कर नायकों को श्रद्धांजलि दी और भारत और इथियोपिया के बीच ऐतिहासिक संबंधों की विशेष पहचान को रेखांकित किया।

प्रधानमंत्री की इथियोपिया यात्रा के दौरान हुए समझौतो की सूची

December 16th, 10:41 pm

पीएम मोदी और इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के बीच हुई बैठक के दौरान भारत-इथियोपिया द्विपक्षीय संबंधों को 'रणनीतिक साझेदारी' के स्तर तक बढ़ाया गया। सीमा शुल्क, छात्रवृत्ति, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना, स्वास्थ्य सेवा और नवजात शिशु देखभाल सहित कई क्षेत्रों में समझौते और एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

पीएम मोदी इथियोपिया के अदीस अबाबा पहुंचे, गर्मजोशी से हुआ स्वागत

December 16th, 06:21 pm

पीएम मोदी कुछ देर पहले इथियोपिया के अदीस अबाबा पहुंचे। इथियोपिया के पीएम अबी अहमद अली ने उनकी गर्मजोशी से अगवानी की और एयरपोर्ट पर उनका रस्मी स्वागत किया गया। पीएम, इथियोपिया के पीएम अबी अहमद अली के साथ विस्तार से बातचीत करेंगे और संसद के जॉइंट सेशन को भी संबोधित करेंगे।