प्रधानमंत्री 26 नवंबर को सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया सुविधा केंद्र का उद्घाटन करेंगे

November 25th, 04:16 pm

एविएशन सेक्टर में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाते हुए, पीएम मोदी 26 नवंबर को सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया (SAESI) सुविधा केंद्र का उद्घाटन करेंगे। यह सुविधा केंद्र हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के GMR एयरोस्पेस एंड इंडस्ट्रियल पार्क - SEZ में स्थित है। लगभग ₹1,300 करोड़ के शुरुआती निवेश के साथ, SAESI सुविधा को सालाना 300 LEAP इंजनों की सेवा देने के लिए डिजाइन किया गया है।

पीएम 13 से 15 सितंबर तक मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे

September 12th, 02:12 pm

पीएम मोदी 13 से 15 सितंबर तक मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। मिजोरम में वे Bairabi-Sairang नई रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे। मणिपुर में वे ₹7,300 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री असम में डॉ. भूपेन हजारिका के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। पश्चिम बंगाल में वे कोलकाता में Combined Commanders’ Conference को संबोधित करेंगे। बिहार में पीएम मोदी नए पूर्णिया एयरपोर्ट के टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ करेंगे।

केंद्रीय योजनाओं का लाभ बंगाल तक पहुंचाने के लिए भाजपा सरकार जरूरी: कोलकाता में पीएम मोदी

August 22nd, 06:00 pm

पीएम मोदी ने कोलकाता में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के उत्थान के लिए बंगाल का उत्थान आवश्यक है। उन्होंने कहा, केंद्र की भाजपा सरकार ने बंगाल के विकास में निरंतर सहयोग दिया है। हाईवेज से लेकर रेलवे तक, बंगाल को UPA के कार्यकाल की तुलना में तीन गुना अधिक फंड मिला है। लेकिन सबसे बड़ी चुनौती यह है कि दिल्ली से भेजा गया पैसा, राज्य सरकार लूट लेती है और यह पैसा जन कल्याण की बजाय, TMC कार्यकर्ताओं पर खर्च होता है।

प्रधानमंत्री ने कोलकाता में विशाल जनसभा को संबोधित किया

August 22nd, 05:57 pm

पीएम मोदी ने कोलकाता में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के उत्थान के लिए बंगाल का उत्थान आवश्यक है। उन्होंने कहा, केंद्र की भाजपा सरकार ने बंगाल के विकास में निरंतर सहयोग दिया है। हाईवेज से लेकर रेलवे तक, बंगाल को UPA के कार्यकाल की तुलना में तीन गुना अधिक फंड मिला है। लेकिन सबसे बड़ी चुनौती यह है कि दिल्ली से भेजा गया पैसा, राज्य सरकार लूट लेती है और यह पैसा जन कल्याण की बजाय, TMC कार्यकर्ताओं पर खर्च होता है।

दिल्ली को बेहतरीन शहर बनाने का जो बीड़ा हमने उठाया है, वो निरंतर जारी है: पीएम मोदी

August 17th, 12:45 pm

पीएम मोदी ने दिल्ली में ₹11,000 करोड़ के रोड प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे और UER-II से दिल्ली तथा समूचे NCR के लोगों को सुविधा मिलेगी। पीएम ने रेखांकित किया कि UER-II की एक प्रमुख विशेषता, दिल्ली को कचरे के पहाड़ों से मुक्त करने में इसकी भूमिका है, क्योंकि इसके निर्माण में लाखों टन वेस्ट मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि “वोकल फॉर लोकल” हर नागरिक का जीवन मंत्र बनना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने ₹11,000 करोड़ के दो प्रमुख नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया

August 17th, 12:39 pm

पीएम मोदी ने दिल्ली में ₹11,000 करोड़ के रोड प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे और UER-II से दिल्ली तथा समूचे NCR के लोगों को सुविधा मिलेगी। पीएम ने रेखांकित किया कि UER-II की एक प्रमुख विशेषता, दिल्ली को कचरे के पहाड़ों से मुक्त करने में इसकी भूमिका है, क्योंकि इसके निर्माण में लाखों टन वेस्ट मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि “वोकल फॉर लोकल” हर नागरिक का जीवन मंत्र बनना चाहिए।

‘विकसित भारत’ की यात्रा Digital India के साथ कदम से कदम मिलाकर पूरी होगी: बेंगलुरु में पीएम मोदी

August 10th, 01:30 pm

पीएम मोदी ने कर्नाटक के बेंगलुरु में लगभग 22,800 करोड़ रुपये की मेट्रो परियोजनाओं का शुभारंभ किया। यह उल्लेख करते हुए कि बेंगलुरु अब प्रमुख वैश्विक शहरों के साथ पहचाना जाने लगा है, प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि भारत को न केवल वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए, बल्कि नेतृत्व भी करना चाहिए। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि हाल के वर्षों में, भारत सरकार ने बेंगलुरु के लिए हज़ारों करोड़ रुपये की परियोजनाएँ शुरू की हैं और आज इस अभियान को नई गति मिल रही है।

प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु में लगभग ₹22,800 करोड़ के मेट्रो प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया

August 10th, 01:05 pm

पीएम मोदी ने कर्नाटक के बेंगलुरु में लगभग 22,800 करोड़ रुपये की मेट्रो परियोजनाओं का शुभारंभ किया। यह उल्लेख करते हुए कि बेंगलुरु अब प्रमुख वैश्विक शहरों के साथ पहचाना जाने लगा है, प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि भारत को न केवल वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए, बल्कि नेतृत्व भी करना चाहिए। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि हाल के वर्षों में, भारत सरकार ने बेंगलुरु के लिए हज़ारों करोड़ रुपये की परियोजनाएँ शुरू की हैं और आज इस अभियान को नई गति मिल रही है।

भारत अपने किसानों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा: पीएम मोदी

August 07th, 09:20 am

पीएम मोदी ने ICAR PUSA, नई दिल्ली में एम.एस. स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया और उसे संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने डॉ. स्वामीनाथन को एक विजनरी हस्ती बताया, जिन्होंने भारत की फूड सिक्योरिटी सुनिश्चित की और विज्ञान को सेवा का माध्यम बनाया। पीएम मोदी ने उनके एवरग्रीन रेवोल्यूशन और बायो-विलेज जैसे क्रांतिकारी विचारों का भी उल्लेख किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने एम.एस. स्वामीनाथन फूड एंड पीस अवॉर्ड की शुरुआत भी की और किसानों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

प्रधानमंत्री ने एम. एस. स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया

August 07th, 09:00 am

पीएम मोदी ने ICAR PUSA, नई दिल्ली में एम.एस. स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया और उसे संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने डॉ. स्वामीनाथन को एक विजनरी हस्ती बताया, जिन्होंने भारत की फूड सिक्योरिटी सुनिश्चित की और विज्ञान को सेवा का माध्यम बनाया। पीएम मोदी ने उनके एवरग्रीन रेवोल्यूशन और बायो-विलेज जैसे क्रांतिकारी विचारों का भी उल्लेख किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने एम.एस. स्वामीनाथन फूड एंड पीस अवॉर्ड की शुरुआत भी की और किसानों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

कैबिनेट ने छह राज्यों में चार रेल मल्टीट्रैकिंग प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी

July 31st, 03:13 pm

पीएम मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने ₹11,169 करोड़ के 4 रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है। 6 राज्यों के 13 जिलों को कवर करने वाले ये प्रोजेक्ट्स, भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क को लगभग 574 किलोमीटर तक बढ़ा देंगे। ये प्रोजेक्ट्स, पीएम मोदी के ‘नए भारत’ के विजन के अनुरूप हैं, जो क्षेत्र के लोगों को आत्मनिर्भर बनाएँगे।

ऑपरेशन सिंदूर, बीते दशक में भारत की सेना के सशक्तिकरण का साक्षात प्रमाण है: लोकसभा में पीएम मोदी

July 29th, 05:32 pm

ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में की गई सैन्य कार्रवाई का जोरदार बचाव किया। उन्होंने काँग्रेस पर तीखा निशाना साधते हुए, उस पर सशस्त्र बलों का मनोबल गिराने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री ने कहा, भारत को दुनिया भर से समर्थन मिला, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस हमारे सैनिकों की बहादुरी के साथ खड़ी नहीं हो सकी।

पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान लोकसभा को संबोधित किया

July 29th, 05:00 pm

ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में की गई सैन्य कार्रवाई का जोरदार बचाव किया। उन्होंने काँग्रेस पर तीखा निशाना साधते हुए, उस पर सशस्त्र बलों का मनोबल गिराने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री ने कहा, भारत को दुनिया भर से समर्थन मिला, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस हमारे सैनिकों की बहादुरी के साथ खड़ी नहीं हो सकी।

2047 तक ‘विकसित भारत’ के निर्माण का रास्ता ‘आत्मनिर्भरता’ से होकर जाता है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

July 27th, 11:30 am

‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने उन 12 मराठा किलों की महानता का उल्लेख किया, जिन्हें UNESCO द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स के रूप में मान्यता दी गई है। उन्होंने खेल, विज्ञान और संस्कृति सहित कई रोचक विषयों पर अपने विचार साझा किए। अगस्त को क्रांति का महीना बताते हुए, प्रधानमंत्री ने अगस्त में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं का जिक्र किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी बात की।

पश्चिम बंगाल को भारत की विकास यात्रा का मजबूत इंजन बनाना हमारा संकल्प: दुर्गापुर में पीएम मोदी

July 18th, 02:35 pm

पीएम मोदी ने दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल में ₹5400 करोड़ से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। पिछले 10-11 वर्षों में भारत की गैस कनेक्टिविटी में अभूतपूर्व प्रगति को रेखांकित करते हुए, उन्होंने कहा कि एलपीजी देश भर के घरों तक पहुँच चुकी है। पीएम ने “वन नेशन, वन गैस ग्रिड” के विजन और ‘प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना’ की शुरुआत पर भी बल दिया।

पीएम मोदी ने प.बंगाल के दुर्गापुर में ₹5400 करोड़ से अधिक के कई प्रोजेक्ट्स शुरू किए

July 18th, 02:32 pm

पीएम मोदी ने दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल में ₹5400 करोड़ से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। पिछले 10-11 वर्षों में भारत की गैस कनेक्टिविटी में अभूतपूर्व प्रगति को रेखांकित करते हुए, उन्होंने कहा कि एलपीजी देश भर के घरों तक पहुँच चुकी है। पीएम ने “वन नेशन, वन गैस ग्रिड” के विजन और ‘प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना’ की शुरुआत पर भी बल दिया।

हमें मिलकर बिहार के सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ना है: मोतिहारी में पीएम मोदी

July 18th, 11:50 am

पीएम मोदी ने मोतिहारी, बिहार में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि भारत में यह दौर हमारे पूर्वी राज्यों का है। पीएम ने बिहार की प्रगति का श्रेय, यहां की माताओं-बहनों की शक्ति और दृढ़ संकल्प को दिया। उन्होंने कहा, ‘भाजपा और एनडीए का विजन है, जब बिहार आगे बढ़ेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा और बिहार तब आगे बढ़ेगा जब यहां का युवा आगे बढ़ेगा।’

पीएम मोदी ने बिहार के मोतिहारी में ₹7,000 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया

July 18th, 11:30 am

पीएम मोदी ने मोतिहारी, बिहार में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि भारत में यह दौर हमारे पूर्वी राज्यों का है। पीएम ने बिहार की प्रगति का श्रेय, यहां की माताओं-बहनों की शक्ति और दृढ़ संकल्प को दिया। उन्होंने कहा, ‘भाजपा और एनडीए का विजन है, जब बिहार आगे बढ़ेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा और बिहार तब आगे बढ़ेगा जब यहां का युवा आगे बढ़ेगा।’

मन की बात: पीएम मोदी ने आपातकाल को याद किया, संविधान के रक्षकों को किया नमन

June 29th, 11:30 am

‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता और दुनिया भर में योग कार्यक्रमों में लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के बारे में बात की। उन्होंने तीर्थयात्रियों द्वारा की जाने वाली पवित्र यात्राओं, आपातकाल लागू होने, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की सफलता और प्रकृति संरक्षण के महत्व सहित कई दिलचस्प विषयों पर जानकारी साझा की। पीएम ने वियतनाम में पूजनीय भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों पर बात की, जिन्हें भारत से भेजा गया था।

श्री नारायण गुरु के आदर्श पूरी मानवता के लिए बहुत बड़ी पूंजी हैं: पीएम मोदी

June 24th, 11:30 am

पीएम मोदी ने नई दिल्ली में श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी के बीच ऐतिहासिक वार्तालाप के शताब्दी समारोह को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 100 साल पहले हुई यह मुलाकात आज भी ‘विकसित भारत’ के सामूहिक लक्ष्यों के लिए प्रेरक और प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि सरकार इस 'अमृत काल' में श्री नारायण गुरु की शिक्षाओं को हर नागरिक तक पहुंचाने का काम कर रही है।