चोळा साम्राज्य का इतिहास और विरासत, भारत के सामर्थ्य एवं वास्तविक क्षमता का उद्घोष है: पीएम मोदी

July 27th, 12:30 pm

तमिलनाडु के गंगैकोंडचोळापुरम मंदिर में आदि तिरुवातिरै महोत्सव के दौरान अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने कहा कि राजराजा चोळा और राजेंद्र चोळा की विरासत, भारत की पहचान और गौरव का पर्याय है। उन्होंने कहा कि चोळायुग में हुई आर्थिक और सामरिक उन्नति, आधुनिक भारत को प्रेरणा देती है। प्रधानमंत्री ने भारत की समृद्ध विरासत पर गर्व की भावना को, और मजबूत करने के अपने संकल्प की पुष्टि की।

पीएम मोदी ने तमिलनाडु के गंगैकोंडचोळापुरम में आदि तिरुवातिरै महोत्सव को संबोधित किया

July 27th, 12:25 pm

तमिलनाडु के गंगैकोंडचोळापुरम मंदिर में आदि तिरुवातिरै महोत्सव के दौरान अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने कहा कि राजराजा चोळा और राजेंद्र चोळा की विरासत, भारत की पहचान और गौरव का पर्याय है। उन्होंने कहा कि चोळायुग में हुई आर्थिक और सामरिक उन्नति, आधुनिक भारत को प्रेरणा देती है। प्रधानमंत्री ने भारत की समृद्ध विरासत पर गर्व की भावना को, और मजबूत करने के अपने संकल्प की पुष्टि की।

प्रधानमंत्री 26-27 जुलाई को तमिलनाडु का दौरा करेंगे

July 25th, 10:09 am

पीएम मोदी, 26 जुलाई को तमिलनाडु के तूतीकोरिन में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी ₹4800 करोड़ से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जो राज्य के नागरिकों के जीवन-स्तर को बेहतर बनाएंगी। 27 जुलाई को पीएम, तमिलनाडु के अरियालुर स्थित गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती के समारोह में भाग लेंगे।