अहमदाबाद, ३० मार्च (हि.स.)।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की चुनावी कमल यात्रा ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में ७८० किलोमीटर की दूरी तय की है। इस आशय की जानकारी प्रदेश कार्यालय की विज्ञप्ति में दी गयी है। प्रदेश अध्यक्ष पुरूषोत्तम रूपाला ने बताया कि आदिवासी क्षेत्र की ४३ तहसीलों में १४ हजार करोड की बजट वाली वनबंधु योजना से प्रभावित होकर बडी संख्या में आदिवासी समाज के लोग यात्रा के दरम्यान भाजपा में शामिल हुए हैं।

कमल यात्रा का जगह-जगह राज्यों में भव्य स्वागत किया गया है। पिछले चार दिनों के दरम्यान प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में निकाले गये इस यात्रा ने साबरकांठा, पंचमहल, छोटा उदयपुर, भरूच और बारडोली संसदीय क्षेत्रों में कई जगहों पर छोटी-बडी जनसभा का आयोजन किया। रविवार को राजपीपला शुगर मिल के पास से यात्रा शुरू हुई। यात्रा के दौरान राजपारडी, नेत्रांग, उमरवाड़ा, झंखताव, डेडियापाडा, सागबारा और उमरवा में जनसभाएं आयोजित की गयी। डेडियापाडा में अध्यक्ष पुरूषोत्तम रूपाला का आदिवासियों ने परंपरागत तरीके से स्वागत किया। इस अवसर पर नसवाडी तहसील पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सरदार सिंह भमात, गत विधानसभा के राजपीपला के कांग्रेस उम्मीदवार दलपत सिंह वसावा, राजपारडी के वीरेंद्र सिंह गोहिल आदि नेता भाजपा में विधिवत शामिल हो गये।

यात्रा में प्रदेश महामंत्री भारत सिंह परमार, भरूच के उम्मीदवार मनसुख वसावा, बारडोली के उम्मीदवार रितेश भाई वसावा के उपरांत जिला भाजपा के नेता शामिल हुए।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
FY25 India pharma exports cross $30 billion, surge 31% in March

Media Coverage

FY25 India pharma exports cross $30 billion, surge 31% in March
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
पीएम मोदी 22-23 अप्रैल, 2025 तक सऊदी अरब का दौरा करेंगे
April 19, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री महामहिम प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर सऊदी अरब की यात्रा पर जाएंगे। 2016 और 2019 में अपनी पिछली यात्राओं के बाद यह प्रधानमंत्री की सऊदी अरब की तीसरी यात्रा होगी। यह यात्रा सितंबर 2023 में G20 समिट में भाग लेने और भारत-सऊदी अरब स्‍ट्रैटेजिक पार्टनरशिप काउंसिल की पहली बैठक की सह-अध्यक्षता करने के लिए महामहिम प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, क्राउन प्रिंस और सऊदी अरब के प्रधानमंत्री की नई दिल्ली की राजकीय यात्रा के बाद हो रही है।

भारत और सऊदी अरब के बीच सामाजिक-सांस्कृतिक और व्यापारिक संपर्कों का लंबा इतिहास है और इनके बीच घनिष्ठ व मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। रणनीतिक साझेदार के रूप में, दोनों देश राजनीतिक, रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, एनर्जी, टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति और लोगों के बीच संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत द्विपक्षीय संबंध साझा करते हैं। पिछले दशक में सऊदी अरब के साथ भारत के संबंध मजबूत और स्थायी साझेदारी में विकसित हुए हैं, जो कई रणनीतिक क्षेत्रों में विस्तारित हुए हैं, जिसमें निवेश प्रतिबद्धताओं में वृद्धि, रक्षा सहयोग का विस्तार और विभिन्न क्षेत्रों में गहन उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान शामिल हैं।

माननीय प्रधानमंत्री की यह यात्रा सऊदी अरब के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों को दिए जाने वाले महत्व को दर्शाती है। यह हमारी बहुआयामी साझेदारी को और अधिक गहरा व मजबूत करने के साथ-साथ आपसी हितों के विभिन्न क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगी।