मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि राज्य में पचास गरीब मेलों के जरिए गरीबों तक 26 सौ करोड़ रूपए की सहायता पहुंचाई जाएगी। उन्होंने केन्द्र सरकार को महंगाई पर काबू करने के लिए भी चेताया। मोदी सोमवार को पाटण के राधनपुर में आयोजित गरीब कल्याण मेले में सम्बोधित कर रहे थे।
इस मौके पर राधनपुर, सांतलपुर, समी एवं हारीज तहसीलों के 18 हजार 747 लाभार्थियों को 19.32 करोड़ रूपए की साधन-सामग्री वितरित की गई। सेवा क्षेत्रों की नवीन योजनाओं को निर्देशित करते हुए मोदी ने कहा कि गरीबों की सेवा के लिए कार्पोरेट सेक्टर की कम्पनियों का सामाजिक दायित्व तय करने के लिए सेवा योजना तैयार करने की घोषणा इन मेलों से मिली है।